सभी कमर्शियल बैंकों को सलाह दी कि ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट दी जाए-आरबीआई

ई दिल्ली । कोरोना संकट के काल में सरकार के राहत पैकेज के ऐलाने के एक दिन बाद आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से बात की। इस दौरान आरबीआई गवर्नर ने माना कि कोरोना की वजह से दुनिया के हालात खराब हैं और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी फैसले लेने का वक्त है। आरबीआई की प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें आपको बताते हैं। कोरोना संकट की वजह से देश के ज्यादातर सेक्टर पर बुरा असर।कोरोना संकट को देखते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट घटाया।रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती. 5.15 से घाटा कर 4.4 किया गया।रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती, 4.9 से घटकर 4 हुआ।इस फैसले से 3.74 करोड़ रुपये की नकदी सिस्टम में आएगी।सभी कमर्शियल बैंकों को सलाह दी कि ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट दी जाए।देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर पड़ सकता है।कोरोना की वजह से दुनिया भर में मंदी बढ़ सकती है।कोरोना की वजह से GDP की विकास दर में असर दिखेगा।